Eid-ul-Fitr 2020: ईद यानी ईद उल फित्र दुनियाभर में मनाने जाने वाले सबसे पवित्र मुस्लिम त्योहारों में से एक है। भारत और अरब देशों में लोग बड़ी ही उत्सुकता से ईद एक दिन पूर्व शाम को चांद का दीदार करते हैं। ईद की पूर्व संध्या यानी आज 23 मई 2020 को चांद दिखता तो कल 24 मई को पूरी दुनिया में ईद मनाई जाती। लेकिन आज 23 मई को चांद नहीं देखा जा सका। इसलिए अब 24 मई, रविवार को चांद देखने केे बाद 25 मई 2020, सोमवार को पवित्र त्योहार ईद मनाई जाएगी।
इसी बीच समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आज चांद नहीं देखा जा सका। इसलिए अब 24 मई को चांद देखने के बाद 25 मई दिन सोमवार को ईद मनाई जाएगी। मतलब 30 दिनों से रोजा रख रहे रोजेदारों को ईद के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा। साथ ही 31वें दिन 24 मई को रोजा रखना होगा।
टाइम एंड डेट डॉट कॉम के अनुसार, दिल्ली में
चांद निकलने की तारीख-----चांद निकलने का टाइम--- चांद अस्त होने का टाइम
23 मई 2020, शनिवार को 05:49am--------------- 07:47pm
24 मई 2020, रविवार को 6:30am ------------------08:45pm
इस बीच दिल्ली स्थिति जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने बताया कि आज चांद नहीं दिखा। यह भी जरूरी है कि इस कोरोना काल में हम एहितियात बरतें और सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें। हमें ईद पर हाथ मिलाने और गले लगने से परहेज करना चाहिए। सभी लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।
#EidUlFitr to be celebrated on May 25 as moon could not be sighted today. It's important that we take precautions&maintain social distancing. We should stay away from shaking hands & hugging. We should follow govt's guidelines: Delhi's Jama Masjid's Shahi Imam, Syed Ahmed Bukhari