MP Covid-19 Update : कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले, आंकड़ा 6,170 तक पहुंचा


मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 6,170 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 272 पहुंच गया है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो मरीजों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 109 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 51, भोपाल में 40, बुरहानपुर में 11, खंडवा में 10, जबलपुर में नौ, खरगोन एवं देवास में आठ-आठ, मंदसौर में छह, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन-तीन, धार, नीमच एवं सागर में दो-दो और ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर, देवास एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 38, उज्जैन में 23, मुरैना में नौ, ग्वालियर में सात, सागर एवं सिंगरौली में छह-छह और देवास एवं रीवा में चार-चार नये मरीज मिले हैं। इसी के साथ इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,850 हो गई है, जबकि भोपाल में 1,153, उज्जैन में 504, जबलपुर में 194, खरगोन में 114, धार में 107, ग्वालियर 83, रायसेन में 67, खंडवा में 208, बुरहानपुर में 209, मंदसौर में 83, देवास में 73, होशंगाबाद में 37, नीमच में 58, ग्वालियर में 90, बड़वानी में 39, मुरैना में 67, होशंगाबाद 37, भिण्ड में 44, सागर 57, रतलाम में 30 एवं रीवा में 26 हो गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !