UP Covid-19 Update : यूपी के इन छह जिलों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक हजार

मेरठ मंडल के छह जिलों में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब एक हजार को पार कर गई है। इसमें सबसे अधिक मेरठ में ही 348 हैं। वहीं सहारनपुर मंडल में कुल केस 260 हो गए हैं। मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम का कहना है कि मेरठ मंडल में केस बढ़ने के साथ ही रिकवरी भी 63 प्रतिशत है।

मेरठ मंडल में करीब दो माह के कोरोना संक्रमण काल में अब आंकड़ा एक हजार को पार कर 1034 हो गया है। मेरठ में 348, गौतमबुद्धनगर में 289, गाजियाबाद में 191, बुलन्दशहर में 95, हापुड़ में 88, बागपत में 26 कोरोना के मरीज हो गए हैं। वहीं सहारनपुर मंडल की रिपोर्ट के अनुसार सहारनपुर में कुल 204, मुजफ्फरनगर में 32, शामली में कोरोना के चार मरीज अब तक मिले हैं। इस तरह मंडल में 260 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बुधवार को मेरठ में संक्रमित पीएसी जवान के संपर्क के तीन, मुजफ्फरनगर में चार, बिजनौर में तीन, सहारनपुर, बागपत, हापुड़ में एक-एक और संक्रमित मिले हैं। बिजनौर में तीनों महाराष्ट्र से आए प्रवासी हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !