इलाहाबाद हाईकोर्ट का ग्रीष्मकाल अवकाश घोषित 27 जून से 3 जुलाई तक पूरी तरह बंद

KESHARI NEWS24

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रीष्म अवकाश के दौरान दूसरे सप्ताह 27 जून से तीन जुलाई तक पूरी तरह बंद रहेगा। गर्मी की छुट्टी के पहले सप्ताह 22 जून से 26 जून तक ही विशेष बेंच बैठेंगी और मुकदमों का मैनुअली दाखिला व ई-फाइलिंग 26 जून तक होगी। फिर मुकदमों की ई-फाइलिंग व मैनुअली दाखिला ग्रीष्म अवकाश के बाद चार जुलाई से होगा और अदालतें छह जुलाई से बैठेंगी।


यह निर्णय हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने पूर्व में पारित प्रस्ताव को संशोधित करते हुए लिया है। आमतौर पर ग्रीष्म अवकाश में विशेष बेंच बैठती हैं और अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई होती है लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण इस वर्ष यह बदलाव किया गया है। इस आशय की अधिसूचना निबंधक न्यायिक सेवा ने जारी की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !