सोने में 348 रुपये और चांदी में 794 रुपये की तेजी


अंतरराष्ट्रीय बाजार के मजबूत संकेतों के चलते राष्ट्रीय राजधानी के हाजिर सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 348 रुपये उछाल के साथ 46

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 794 रुपये का उछाल दर्शाती 49,245 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 348 रुपये की तेजी आई।’’

उन्होंने कहा कि कारोबारी गतिविधियो और परिवहन सेवाओं के फिर से शुरु होने से आने वाले महीनों में मांग की स्थिति में क्रमिक सुधार होगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,696 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव तेजी दर्शाता 17.68 डॉलर प्रति औंस हो गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !