GSEB 10th result 2020: आज जारी हो सकते हैं गुजरात बोर्ड एसएससी के परिणाम, छात्र gseb.org पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट


GSEB 10th (SSC) Result 2020 : गुजरात सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) के सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी गुजरात बोर्ड 10वीं के परिणाम आज (9 जून 2020, दिन मंगलवार) को सुबह 8 बजे जारी किए जाएंगे। गुजरात बोर्ड एसएससी के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जारी किए जा सकते हैं। गुजरात बोर्ड एसएससी का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org/ पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 


  गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड लाना होगा। जिन छात्रों के रिजल्ट में किसी विषय के सामने ई ग्रेड लगा होगा उन्हें सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी। जीएसईबी एसएससी रिजल्ट से  पहले गुजरात बोर्ड 21 मई को 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर चुका है। 

 

गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) हर वर्ष 10वीं (जीएसईबी एसएससी) और 12वीं (जीएसईबी एचएससी) की परीक्षाएं आयोजित करता है। इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा 5 मार्च से 17 मार्च तक हुई थी। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2020 और जीएसईबी एचएससी परीक्षा 2020 का आयोजन मार्च के महीने में किया गया था।

2019 में 66.97 प्रतिशत छात्रों को मिली थी सफलता-

साल 2019 के रिजल्ट की बात करें तो पिछले वर्ष जीएसईबी एसएससी परीक्षा में करीब 8.2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2019 में 66.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। 62.83% प्रतिशत लड़कों की तुलना में 72.64% प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं। वहीं पिछले वर्ष जीएसईबी एचएससी परीक्षा (गुजरात बोर्ड 12वीं) जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स व वोकेश्नल) में 73.27% प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !