बरेली सिरौधी अंगदपुर में दो पक्षों की खूनी संघर्ष में 5 घायल हुए


चौकीदार के भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव सिरौधी अंगदपुर में बाल्मीकि समाज के दो पक्षों में मंगलवार की सुबह विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर जमकर संघर्ष हुआ। कुछ लोगों ने लाठी डंडों और सरिया से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला किया। महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा। 

झगड़े में चौकीदार के भाई रोशन लाल, पूनम, सोनू, वीरू सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस आने की सूचना मिलने पर हमलावर भाग गए। परिजन घायलों को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया।

सीएचसी से घायल दिव्यांग रोशन लाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोटें हैं। 

शरीर के अंदर रक्तस्राव हो रहा है। दिव्यांग के पुत्र ने बताया पड़ोसी के घर में उसका दामाद रहता है। व झगड़ालू है। पड़ोसी ने पापा को घर से बुलाया। उनके जाते ही लाठी और सरिया से हमला कर दिया। पापा को बचाते समय मुझे भी लाठियों से पीटा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !