कानपुर बसपा के कद्दावर नेता पिंटू सेंगर की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

KESHARI NEWS24

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले में शनिवार को बसपा के कद्दावर नेता पिंटू सेंगर पर दिन दहाड़े बदमाशों ने गोलियां बरसा दी गईं। ताबड़तोड़ फायरिंग की अवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पिंटू सेंगर को गंभीर हालत में रिजेंसी अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पिंटू सेंगर बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को चांद पर जमीन देने की पेशकश की थी इसके बाद वो अचानक राजनीति में चर्चा का विषय बन गए थे ।

जानकारी के अनुसार, चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ केडीए आशियाना कॉलोनी के पास नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर जैसे ही कार से उतरे बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। पिंटू सेंगर वहीं गिर पड़े और बाइक सवार बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से 11 कारतूस के 11 खोखे बरामद किए हैं। दरअसल यह पूरी घटना सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर के पास हुई है।

2007 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके थे पिंटू सेंगर

बसपा नेता पिंटू सेंगर का बसपा कार्यकाल में कद काफी बढ़ गया था। इसके बाद से प्रापर्टी डीलर का काम करने लगे थे। पिंटू सेंगर ने 2007 बसपा की टिकट पर कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ा था।

एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने इनोवा गाड़ी का पीछा किया था। जैसे पिंटू सेंगर गाड़ी से नीचे उतरा उन गोलिया चला दीं। इसके बाद दो बाइक पर सवार चार लोग भाग गए। पुलिस ने पिंटू सेंगर को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां डॉक्टरों ने उनकों मृत घोषित कर दिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !