Coronavirus Update : देश में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा , पिछले 24 घंटे में 10956 कोरोना मरीज मिलें

KESHARI NEWS24


देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहली बार एक दिन में दस हजार से ज्यादा हो गई है। शुक्रवार सुबह आए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,956 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 297535 हो गई। इसमें से 141842 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 147195 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मृतकों का आकंड़ा बढ़कर 8498 हो गया है।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या एक लाख पहुंचने वाली है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी राज्य में 97648 मरीज हैं, जिसमें से 47980 सक्रिय हैं और 46078 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी तक 3590 लोगों की मौत हुई है। माना जा रहा है कि शुक्रवार या शनिवार तक महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच जाएगा।

दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 34687 हो गई। राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 20871 है, जबकि 12731 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक 1085 लोगों की मौत हुई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !