उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 536 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 12616 हो गई है। शुक्रवार शाम को राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमित में से 7609 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से अधिक है और यह देश के कई राज्यों से काफी बेहतर है। प्रसाद ने कहा कि कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 60.31 प्रतिशत है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 4642 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं इस बीमारी की चपेट में आकर अभी तक 365 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के मामले में गुरुवार को हमने एक बार फिर रिकॉर्ड कायम किया। प्रदेश में कुल 15607 सैंपल की जांच की गई, जो अबतक सर्वाधिक है। शुरुआत में हम मात्र 200-250 जांच करते थे, लेकिन अबतक हमारी क्षमता में 60 गुना की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के मुताबिक, हम जून अंत तक प्रतिदिन 20 हजार टेस्ट करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अबतक 4 लाख 19 हजार 994 सैंपल की जांच हो चुकी है।
आशा वर्कर लगातार प्रवासी श्रमिकों की ट्रैकिंग कर रही हैं। अभी तक 15 लाख 52 हजार 199 माइग्रेंट को ट्रैक किया जा चुका है। प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 89 लाख 22 हजार 124 घरों का सर्वे किया है। अबतक इस टीम ने 4 करोड़ 54 लाख 5 हजार 904 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग कर ली है।