KESHARI NEWS24 • Abhishek Gupta
यूपी कानपुर में राजकीय संवासिनी गृह में नौ और लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. मेडिकल कॉलेज से जारी हुई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. इससे पहले शहर में सरकार द्वारा संचालित बालिका इस संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. प्रशासनिक चूक के चलते यहां कोरोना की चेन बनती नजर आ रही है. आपको बता दें कि इस मुद्दे पर उस वक्त सिसायत तेज हो गई थी जब यहां पर सात बालिकाएं गर्भवती निकलीं थी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले की तुलना बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह से करते हुये यूपी के योगी सरकार पर निशाना साधा था. दरअसल कानपुर के राजकीय बालिका गृह में 7 लड़कियों के गर्भवती होने के बाद महिला आयोग ने कानपुर के जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी. कोरोना जांच के दौरान यहां 2 नाबालिग बच्चियों के गर्भवती निकलने से हड़कंप मच गया था. दोनों नाबालिग बच्चियां 8 महीने से प्रेग्नेंट हैं. इनमें से एक HIV पॉजिटव तो दूसरी हेपेटाइटिस सी से ग्रसित है.