मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन , वेस्टइंडीज टीम टेस्ट जीता तो 32 साल पहले का तोड़ेगा रिकॉर्ड

KESHARI NEWS24

कोरोना काल में मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की। लेकिन पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही बटलर शून्य पर बोल्ड हो गए। उन्हें केमार रोच ने आउट किया। 

इसके बाद रोच ने 11 रन पर जैक क्राउली को भी बोल्ड कर दिया। दिन का खेल खत्म होने पर स्टोक्स (16) और कप्तान जो रूट (8) रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 219 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके 8 विकेट बाकी हैं। इससे पहले, वेस्टइंडीज की पूरी टीम चौथे दिन पहली पारी में 287 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट (75), शैमराह ब्रूक्स (68) और रोस्टन चेज (51) ने अर्धशतक लगाए। एक वक्त वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन चेज की फिफ्टी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 270 रन का आंकड़ा पार करके फॉलोऑन टाल दिया। 

ब्रैथवेट की यह सीरीज में दूसरी और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी फिफ्टी है। ब्रूक्स ने भी पिछली 8 टेस्ट पारी में तीसरी बार 50 से ज्यादा रन बनाए। इस सीरीज में चेज और स्टोक्स ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों पारियों में 30 से ज्यादा रन बनाए हैं। 

इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट में वापसी करने वाले स्टूअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा क्रिस वोक्स को भी 3 विकेट मिले। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 182 रन की बढ़त हासिल की।

 इंग्लैंड के गेंदबाज डॉम सिबली ने चौथे दिन गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल किया। इसके बाद अंपायर ने गेंद को केमिकल से डिसइंफेक्ट किया। नए नियम के तहत गेंदबाजी टीम को ऐसा करने पर दो बार चेतावनी दी जाएगी और अगर इसके बाद भी गेंदबाज थूक का इस्तेमाल करता है, तो सजा के तौर पर गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह रन बल्लेबाजी कर रही टीम के स्कोर में जुड़ जाएंगे। 

मैनचेस्टर टेस्ट  के तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी थी। अंपायर्स ने शेड्यूल टाइम से तीन घंटे पहले ही तीसरे दिन का खेल रद्द कर किया था।



इससे पहले, वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए थे। जॉन कैम्पबेल 12 रन बनाकर आउट हुए थे। सैम करन ने उनका विकेट लिया था। 

स्टोक्स और सिबली ने पहली पारी में जड़ा शतक

इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन पर घोषित की थी। डॉम बैस (31) और स्टूअर्ट ब्रॉड (11) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे लंबी पारी है। उन्होंने 176 रन बनाने में 356 गेंद खेली। स्टोक्स ने करियर का दसवां शतक लगाया। स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली ने भी शतक लगाया। वे 120 रन बनाकर आउट हुए। यह सिबली का इस सीरीज में पहला और करियर का दूसरा शतक है। यह इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट बल्लेबाज का पांचवां सबसे धीमा शतक है। सिबली ने 312 गेंद खेलकर 100 रन पूरे किए थे।

वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट करियर में तीसरी बार पांच बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें से दो बार, तो इंग्लैंड के खिलाफ ही यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा केमार रोच ने लगातार दो गेंदों पर बेन स्टोक्स (176) और क्रिस वोक्स (0) को आउट किया।

यह मैच जीतते ही वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था।

Score Card : इंग्लैंड की पहली पारी

खिलाड़ीरन गेंद4s 6s 
रोरी बर्न्स एलबीडब्ल्यू बो. चेज15  3510
डॉम सिबली कै रोच बो.चेज 120372 50
जैक क्राउली कै होल्डर बो.चेज 0100
जो रूट कै होल्डर बो.जोसेफ234920
बेन स्टोक्स कै डाउरिच बो.रोच 176356172
ओली पोप एलबीडब्ल्यू बो.चेज7800
जोस बटलर कै जोसेफ बो. होल्डर407940
क्रिस वोक्स कै होप बो.रोच0100
सैम करन कै ब्रैथवेट बो.चेज173911
डॉम बेस नाबाद312631
स्टूअर्ट ब्रॉ़ड नाबाद111410

रन: 469, 

ओवर: 162, 

एक्स्ट्रा: 29 

विकेट पतन : 29/1, 29/2, 81/3, 341/4, 352/5, 395/6, 395/7, 426/8 

गेंदबाजी: केमार रोच: 33-9-58-2,  शेनन गेब्रियल: 26-2-79-0, अल्जारी जोसेफ: 23.1-5-70-1, जेसन होल्डर: 32-10-70-1, रोस्टन चेज: 44-3-172-5, क्रैग ब्रैथवेट: 3.5-0-9-0

Score card : वेस्टइंडीज की पहली पारी

खिलाड़ीरन गेंद4s6s
क्रैग ब्रैथवेट कै एंड बोल्ड स्टोक्स7516580
जॉन कैम्पबेल एलबीडब्ल्यू बो.करन123420
अल्जारी जोसेफ कै पोप बो.बैस 325230
शाई होप कै बटलर बो. करन257150
शैमराह ब्रूक्स एलीडब्ल्यू बो.ब्रॉड68137110
रोस्टन चेज एलबीडब्ल्यू बो. वोक्स518570
जर्मेन ब्लैकवुड बो. ब्रॉड 0600
शेन डाउरिच एलबीडब्ल्यू बो.ब्रॉड 0500
जेसन होल्डर कै रूट बो. वोक्स21200
केमार रोच नाबाद 52410
शैनन गेब्रियल बो. वोक्स 0500

रन: 287, ओवर: 99, एक्स्ट्रा:17विकेट पतन: 16/1, 70/2, 123/3, 199/4, 242/5, 248/6, 252/7, 260/8, 287/9, 287/10गेंदबाजी: स्टूअर्ट ब्रॉड: 23-7-66-3, क्रिस वोक्स: 21-10-42-3, सैम करन: 20-4-70-2, डॉम बैस: 21-3-67-1, जो रूट- 1-1-0-0, बेन स्टोक्स: 13-3-29-1

Score card : इंग्लैंड की दूसरी पारी

खिलाड़ीरनगेंद4s6s
बेन स्टोक्स नाबाद161800
जोस बटलर बो.रोच0300
जैक क्राउली बो.रोच111510
जो रूट नाबाद81300

रन: 37, ओवर: 8, एक्स्ट्रा:2

विकेट पतन: 1/1, 17/2

गेंदबाजी: केमार रोच: 4-0-14-2, शेनन गेब्रियल:4-0-22-0

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !