महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. गाइडलाइन के मुताबिक, पांच अगस्त से सुबह 9 बजे से शाम के 7 बजे तक मॉल और मार्केट कॉम्पलेक्स खोलने की अनुमित दी गई है. हालांकि मॉल और मार्केट कॉम्पलेक्स में थियेटर, फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट नहीं खुलेंगे.
महाराष्ट्र में आज 9,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या चार लाख के पार यानी 4,00,651 हो गई ।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इस अवधि में जिन 298 लोगों ने अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवाई उनमें से 60 अकेले मुंबई महानगर के हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14,463 हो गई है.