एसपी ग्रामीण और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना के बाबत ली जानकारी सम्पत्ति के विवाद को मान कर पुलिस कर रही जांच

एसपी ग्रामीण और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना के बाबत ली जानकारी सम्पत्ति के विवाद को मान कर पुलिस कर रही जांच
रोहनिया थाना क्षेत्र के कचनगर राजातालाब स्थित पशु हास्टिपल के समीप शुक्रवार की रात्रि में धारधार हथियार से काम्प्लेक्स संचालक जय हिन्द पटेल उर्फ गोलई ४० वर्ष की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गयी। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण एमपी सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, अभिषेक पाण्डेय क्राइम ब्रान्च कीटीम और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली। पुलिस ने सम्पत्ति के विवाद को मानकर जांच कर रही है। घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार राजातालाब पुलिस चौकी के अन्तर्गत पशु हास्पिटल के पीछे काम्प्लेक्स संचालक जय हिन्द पटेल उर्फ गोलई शुक्रवार की रात्रि में मकान में सोया था। शनिवार को प्रात: आसपास के लोगों ने काम्प्लेक्स संचालक के आवास के बरामदे से बाहर तकफैला खून को देखा। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की वहां भारी भीड़ जुट गयी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अधिकारी और डागस्क्वायड और फिंगर प्रिट विशेषज्ञ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं रोहनिया पुलिस ने घटना स्थल से खून से लथपथ चारपायी का गोड़ा बरामदकर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों ने बतायाकि जय हिन्द की पहली पत्नी शिवदेवी की मौत हो चुकी है। ओर दूसरी चुन्नी अपने मायके में रहने लगी। सम्पत्ति को देकर जयहिन्द ओर उसके दूसरी पत्नी के बीच मुकदमा कोर्ट में चल रहा था। पहली पत्नी के तीन पुत्र है जिनमें एक पुत्र मामा के यहां औँर दो पुत्र रहता है। इस संबंध में एसपी ग्रामीण ने बतायाकि सम्पत्ति के विवाद में जयहिन्द का हत्या किया गया था। शीघ्र ही उक्त घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !