Infinix ने भारत में नया स्मार्टफोन ‘Smart 4 Plus’ को किया लॉन्च , फोन की खासियत हैं 6000 mAh एवं बड़ा डिस्प्ले

KESHARI NEWS24

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘Smart 4 Plus’ को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें लगी 6000 mAh की बैटरी और बड़ा डिस्प्ले है.

आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...

1) कीमत 

Infinix Smart 4 Plus को 3GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा है. कंपनी ने इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी है. इस फोन में पर्पल, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. इस नए स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 28 जुलाई से शुरू होगी.


2) कैमरा

 फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो ट्रिपल एलईडी फ्लैश और डेप्थ सेंसर से साथ है.इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.


 3) डिस्प्ले और प्रोसेसर


Infinix Smart 4 Plus में 6.82 इंच का HD+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले लगा है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर लगा है. इसके स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड बेस्ड XOS 6.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी लगी है जोकि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VOLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS,  3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स मिलते हैं.


4) Galaxy M21 से होगा मुकाबला


Infinix Smart 4 Plus का मुकाबला Samsung Galaxy M21 से होगा.इस  फोन की कीमत 13,199 रुपये से शुरू होती है. में 6.4 फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू sAMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर दिया है. जबकि पावर के लिए फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का मिलेगा जबकि 8 मेगापिक्लस का दूसरा सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !