सैयदराजा में बिहार बार्डर पर नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी पर बनें पुल की सड़क खराब , एनएचएआई ने मरम्मत का काम किया शुरू

KESHARI NEWS24
चंदौली के सैयदराजा में बिहार बार्डर पर नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी पर  18 वीं शताब्दी में बनें  पुल की सड़क खराब हो गई। इसके चलते रविवार को घंटों आवागमन भी बाधित रहा । 
सड़क खराबी की सूचना पर जानकारी होते ही एनएचएआई ने मरम्मत का काम शुरू करा दिया। वहीं पुल के दोनों ओर करीब 1500 मीटर लंबी सड़क भी ओवरलोड वाहनों के दबाव और बारिश के चलते खराब हो गई थी। उसकी भी मरम्म्त शुरू हो गई है ।
28 दिसंबर 2019 को नदी पर बने नए पक्के पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद यूपी से बिहार जाने वाले वाहनों के लिए ब्रिटिश काल के पुल की मरम्मत कर चालू किया गया है। लेकिन वाहनों के दबाव और बारिश के चलते पुल और उसके दोनों किनारे की गिट्टी उखड़ गई है। अभी अप्रैल में ही एनएचएआई ने 2 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से इसकी मरम्मत कराई थी । पुल से ओवरलोडिंग गाड़ियों के दबाव से पुल की स्थिति को खतरा हैं । फिलहाल सड़क निर्माण कर मार्ग को खोल दिया गया है ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !