Coronavirus Update in India : देश में पिछले 24 घंटे में 25 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये , वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख के करीब , आज से शुरू यूपी में लॉकडाउन

KESHARI NEWS24

दूनिया में कोरोना का कहर बढ़ता हीं जा रहा हैं । विश्व के अधिकांश देश कोरोना महामारी की चपेट में हैं । एेसे में भारत में रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना एक चिन्ता का विषय हैं  । 

 देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 94 हजार 287 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। लगातार दूसरे दिन 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। गुरुवार को देश में 25 हजार 284 नए केस बढ़े। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,875 और तमिलनाडु में 4,231 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। देश की राजधानी दिल्ली में 2,187 संक्रमित बढ़े। 

उधर, कर्नाटक में 2,228, तेलंगाना में 1,410, उत्तर प्रदेश में 1,206, पश्चिम बंगाल में 1,088 और आंध्र प्रदेश में 1,555 लोग संक्रमित मिले।

यूपी में लॉकडाउन आज से लागू : संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यहां 10 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सामानों की दुकानें और अस्पताल ही खुले रहेंगे। बाकी की सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी।

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार शाम 5 बजे से राज्य के सभी कंटेनमेंट जोन में 7 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया है। इस दौरान इन इलाकों में कोई दुकानें नहीं खुलेंगी। इन इलाके के लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !