लखनऊ. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक राज्य में 28,636 संक्रमित मिल चुके हैं। 24 घंटे में 933 नए मरीज बढ़े हैं। 24 मौतें हुई हैं। राहत की बात है कि इस दौरान 348 लोगों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, महामारी एक्ट के उल्लंघन को लेकर लगातार मामले दर्ज हो रहे हैं। अब तक प्रदेश में धारा 188 के तहत 85,033 एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य में नए केस बढ़ने के कारण एक्टिव केस की भी संख्या में इजाफा हो रहा है। 8,718 लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 19,109 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 809 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 25,918 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 8,87,997 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
अवस्थी ने बताया कि धारा 188 के अंतर्गत अब तक 85033 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 2,18,532 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अब तक 61 हजार वाहन सीज हुए हैं। कुल 40 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है। वहीं, फेक न्यूज पर भी प्रशासन की नजर है। अब तक 1,698 मामले संज्ञान में आए हैं। जिसमें से पिछले 24 घंटों में 7 ट्वीटर और 5 मामले फेसबुक से हैं। अब तक ट्विटर के 151, फेसबुक 114, टिकटॉक (अब बैन) के 60, वॉट्सऐप के कुल 326 मामले ऐसे हैं, जिन्हें ब्लॉक किया गया है। अब तक 50 एफआईआर जारी की जा चुकी हैं।