UP Varanasi : 6 / 7 जुलाई दो दिन के लिए हाईकोर्ट के दिशा - निर्देश के बाद बंद पड़ा कोर्ट

वाराणसी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।  जहां एक ओर  लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक की दोनों चरण में लोग लापरवाही बरतने लगे हैं।  और वायरस से सतर्क और जागरूक रहना बहुत आवश्यक है ।  कोरोना संक्रमण ने अब कचहरी परिसर में भी अपना पैर पसार लिया है। 

शनिवार को दो अधिवक्ताओं का कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद आज और कल यानी 6 / 7 जुलाई दो दिन के लिए हाईकोर्ट के दिशा - निर्देश के बाद जिला न्यायालय को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित  अधिवक्ताओ की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। कचहरी परिसर बंद होने की सूचना लाउडस्पीकर के  माध्यम से पुलिस , जनता और अधिवक्ताओं तक पहुंचा रही है। 
जिला न्यायाधीश उमेश चंद्र शर्मा के आदेश पर पूरे कचहरी परिसर को 6 और 7 जुलाई को पूरी तरह सैनिटाइज करने के लिए बंद कर दिया गया है। 

सभी तरह के न्यायालय को 8 जुलाई को सैनिटाइजेशन के बाद न्यायिक कार्य के लिए खोला जाएगा।
जनपद न्यायाधीश द्वारा आज नियत मामलों में अविलंब अग्रिम तिथि नियत कर दी जाने और कल के नियत मामलों में या तो कोई सामान्य तारीख निर्धारित करने और 8 जुलाई को न्यायालय खुलने के बाद कोई तारीख नियत करने का आदेश दिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !