covid19 update in India : कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी , पिछले 24 घंटे में 39 हजार 172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलें , संक्रमण से 671 लोगों की मौत हुई

KESHARI NEWS24

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 94 हजार 85 हो चुकी है। मंगलवार को लगातार चौथे दिन 35 हजार से ज्यादा केस बढ़े। पिछले 24 घंटे में 39 हजार 172 नए मरीज मिले। हालांकि राहत की बात है कि 27 हजार 589 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए। ये एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसके पहले 20 जुलाई को सर्वाधिक 24 हजार 303 लोग ठीक हुए थे। अब तक 7 लाख 52 हजार 393 लोग ठीक हो चुके हैं। 

बुरी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में 671 लोगों की संक्रमण से जान भी चली गई। मौत का यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है। अब तक 28 हजार 770 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लाख 12 हजार 517 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

महाराष्ट्र में 8 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले
महाराष्ट्र में पिछले 4 दिन से लगातार 8 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को 8 हजार 336 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 246 लोगों की मौत हो गई। तमिलनाडु में 4,965, आंध्र प्रदेश में 4,944, कर्नाटक में 3,649, उत्तर प्रदेश में 2,128 मरीज मिले। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !