कोरोनावायरस (Covid-19) के संक्रमण के कारण देशभर में मात्र 0.28 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती , आईसीयू में 1.61 प्रतिशत कोरोना संक्रमित में

KESHARI NEWS24

देश के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोनावायरस (Covid-19) के संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या काफी कम है। देशभर में मात्र 0.28 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं।आईसीयू में 1.61 प्रतिशत कोरोना संक्रमित भर्ती हैं और मात्र 2.32 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हैं।

डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की बैठक में कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मरीजों में सिर्फ 33.27 प्रतिशत मेडिकल निरीक्षण में हैं। वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन की जरुरत भी बहुत ही कम मरीजों को है।

इस बैठक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति एवं भविष्य की तैयारियों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि भारत में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है, जिससे कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 64.54 प्रतिशत हो गया है।इसी तरह देश में कोरोना के कारण होने वाले मौत की दर भी घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है। कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर के 1,331 लैब ने पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,42,588 नमूनों की जांच की है।

मंत्रिमंडल समूह को पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेंटर और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन जैसी दवाओं की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। अब तक विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 268.25 लाख एन95 मास्क, 12.40 लाख पीपीई किट और 1,083.77 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट वितरित की गई हैं।

देश में कोरोना रिकवरी दर 64.54 प्रतिशत

देशभर में पिछले 24 घंटे में 37,223 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 64.54 प्रतिशत हो गई है। यह लगातार आठवां दिन है, जब प्रतिदिन कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 30 हजार से अधिक है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !