बलिया। जिले में कोरोना का संक्रमण सरकारी चिकित्सक तक भी पहुंच गया है। रविवार को सुबह मिली सूचना के अनुसार जिले में 4 कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं । इसमें एक जिला चिकित्सालय का चिकित्सक भी है। पता चला है कि कुछ दिनों से उक्त चिकित्सक को बुखार था जिसकी शुक्रवार को ट्रूनेट मशीन से जांच हुई थी। इनकी रिपोर्ट शनिवार की देर शाम पॉजिटिव आ गई। यह चिकित्सक वाराणसी का निवासी है और शनिवार को वह वाराणसी के लिए चले गए ।
इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना संबंधित चिकित्सक को और वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी को देते हुए चिकित्सक होम कोरोन्टाइन की सलाह दी गई है।
जानकारी मिली है कि शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में चिकित्सक इमरजेंसी में चिकित्सकीय कार्य किया है। चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है