UP : मुख्यमंत्री कार्यालय में सोशल मीडिया सेल के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित

KESHARI NEWS24

उत्तर प्रदेश में तेजी से चौतरफा पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण ने अब मुख्यमंत्री कार्यालय के परिसर में वीवीआईपी व्यवस्थाओं वाले लोकभवन में बैठने वाले सीएम सोशल मीडिया सेल के दो कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले कुछ मंत्री भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। सचिवालय में जहां मंत्रियों से लेकर आला अधिकारी तक बैठते हैं, वहां भी कोरोना संक्रमण पहुंच ही गया। कुछ मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है। यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि सचिवालय की लिफ्ट, कार्यालय आदि में शारीरिक दूरी के नियम का पालन कई कर्मी नहीं कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में पंचम तल पर बैठते हैं। इसी परिसर में स्थित सी ब्लॉक में सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों के साथ ही भूतल पर सीएम सोशल मीडिया सेल है। इसमें निजी एजेंसी द्वारा आउटसोर्सिंग के तहत भर्ती किए गए कर्मचारी काम करते हैं। सेल से जुड़े सूत्रों से जानकारी मिला कि परिसर के विभिन्न कार्यालयों में नियमित कोरोना की जांच चल रही है। सेल के कर्मियों की भी जांच हुई। इसमें एक वीडियो एडिटर और एक कंटेंट टीम के सदस्य की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। हालांकि, कि एजेंसी ने सभी कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया है। जरूरी काम के लिए मुश्किल से 33 फीसद कर्मी बुलाए जाते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !