◽ए . के . केशरी की रिपोर्ट ▫️
बुलंदशहर । कोरोना महामारी के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद जहां पुलिस , समाजसेवी और संस्थाएं आगे बढ़ कर लॉकडाउन में फंसे भूखे और प्यासे गरीबों की मदद कर रहे हैं।
बुलंदशर के श्री नारायण साईं गौशाला समिति
ग्राम चितसोना अलीपुर तहसील स्याना थाना बीबीनगर में स्वयं समाजसेवियों ने गौशाला में गौमाता के लिए चारा आदि का प्रबंध कराया ।
ऐसे में सहयोग के लिए आगे आये समाज सेवकों में उ0प्र0 पुलिस उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने 130 कुंटल भूसा देकर गौमाता की सेवा में समिति को अपना सहयोग किया। वहीं आर. के. रस्तोगी व सहयोगी तरंग , उमंग रस्तोगी ने गौशाला समिति को ₹62000 का आर्थिक सहायता दिया ।
तथा पूर्व एडीओ पंचायत अधिकारी रहे छीतर सिंह ने भी गौशाला समिति को 21 हज़ार रुपए का आर्थिक सहायता प्रदान किया। तथा वन विभाग रेंजर अमरकांत सिंह ने भी 11 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया ।
वहीं भारतीय वायुसेना से जुड़े सुधीर कुमार ने भी गौशाला समिति को ₹3100 रुपए का आर्थिक सहायता दिया। और अन्य समाजसेवियों ने भी गौशाला समिति के पशुओ को भूखे नहीं रहने देने का संकल्प लिया । और अपना सहयोग किया ।