भारती एयरटेल ने एक एडिशनल प्रमोशनल ऑफर पेश किया है जिसमें यूजर्स को बिना किसी एडिशनल चार्ज के 1000 GB डाटा मिलेगा. कंपनी एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के कस्टमर्स को 1000GB तक एडिशनल डेटा फ्री ऑफर कर रही है. लेकिन इस ऑफर का फायदा केवल नए कस्टमर्स को मिलेगा.
इस डेटा की वैलिडिटी 6 महीनों की होगी और ये देश के चुनिंदा शहरों के लिए ही उपलब्ध होगा. ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है इसलिए कस्टमर्स 7 जून 2020 तक ही इस प्लान को ले सकते हैं.
टेलीकॉमटॉक के मुताबिक, ये ऑफर चेन्नई, कोयंबटूर, कोचीन और एर्नाकुलम जैसे शहरों के लिए उपल्बध हैं.
इसके अलावा, नए यूजर्स को लॉन्ग टर्म प्लान पर फ्री इंस्टालेशन और और 15% तक को डिस्काउंट मिलेगा, ये ऑफर पूरे भारत में उपलब्ध है. Airtel ने लॉकडाउन के दौरान मार्च से लेकर अबतक अपने Airtel Xstream Fiber कनेक्शन पोस्ट के लिए की ऑफर पेश किए हैं.
एयरटेल कई ब्रॉडबैंड प्लान्स बाजार में मौजूद हैं..
बेसिक प्लान- कीमत 799 रुपये- हर महीने 100Mbps तक की स्पीड के साथ 150GB तक डेटा
इंटरटेनमेंट प्लान- कीमत 999 रुपये- हर महीने 200Mbps तक की स्पीड के साथ हर महीने 300GB तक डेटा
प्रीमियम प्लान- कीमत 1,499 रुपये हर महीने 300Mbps तक की स्पीड के साथ 500GB तक डेटा
एयरटेल अपने सभी प्लान्स के साथ एयरटेल एक्सट्रीम सब्सक्रिप्शन फ्री देता है. ऐमेजॉन प्राइम और जी5 सब्सक्रिप्शन एक्सेस केवल एंटरटेनमेंट और प्रीमियम प्लान्स में मिलता है.
जियो का 699 रुपये वाला प्लान
बात करें रिलायंस जियो की तो जियो का 699 रुपये वाला प्लान भी कस्टमर्स को वैल्यू फॉर मनी देता है. इस प्लान में यूजर्स को डबल डाटा (100 जीबी डाटा) ऑफर किया जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 200 जीबी के साथ 50 जीबी डाटा भी मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लुत्फ ले सकेंगे. इसके अलावा इस प्लान में टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग के साथ कई बेनफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं.
जियो का 849 रुपये वाला सिल्वर प्लान
जियो फाइबर सीरीज का 849 रुपये वाला सिल्वर प्लान भी जबरदस्त है. कंपनी इस प्लान में भी यूजर्स को डबल डाटा ऑफर कर रही है, इसके साथ ही 400 जीबी के साथ 200 जीबी डाटा मिलेगा. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और टीवी वीडियो कॉलिंग जैसे कई फायदे इस प्लान में मिलेंगे.