नई दिल्ली: नोकिया ने अपने दो बजट फीचर फोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Nokia 125 और Nokia 150 को चीन में लॉन्च कर दिया है. Nokia 125 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इन दोनों फोन की कीमत 2000 से 2500 के बीच तय की गई है.


Nokia 125 स्पेसिफिकेशंस


Nokia 125 को 2.4 इंच की QVGA इस फोनकोल डिस्प्ले की सूचना दी गई. इसके एक वेरिएंट में सिंगल सिम ऑप्शन और दूसरे वेरिएंट में डबल सिम ऑप्शन दिया जा सकता है. नोकिया के इस फीचर फोन में के लिए सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर दिया गया है. साथ ही 4MB RAM की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस फोन में वीजीए कैमरा के साथ फ्लैश टॉर्च लाइट दी गई है.


अगर बैटरी की बात करें तो नोकिया 125 में 1,020 mAh की रिमूवेबल बैटरी है. कंपनी का दावा है कि फोन एक बार चार्ज करने पर घंटों चलेगा. इस फोन नोकिया के फेमस गेम क्लासिक स्नेक में दिया गया है.


Nokia 150 स्पेसिफिकेशंस


नोकिया 150 भी 2.4 इंच के QVGA  कलर डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा, फोन में 4MB रैम के अलावा 4MB स्टोरेज की सुविधा दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में वीजीए रियर कैमरा दिया गया है.


नोकिया 150 भी सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर से लैस है. इसमें यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ ऑप्शन दिया गया है. एफएम रेडियो के अलावा फोन में एमपी 3 और क्लासिक स्नेक गेम भी दिया गया है.


Honor 9X Pro भी लॉन्च 


वहीं चीनी स्मार्टफोन कंपनी Honor ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 9X Pro को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ कंपनी ने 9XDevice भी लॉन्च किया है. इस फोन में कंपनी ने गूगल मोबाइल सर्विस को रिप्लेस किया है. अब इस फोन में यूजर्स हुवावे ऐप स्टोर यूज कर सकते हैं.


नया Honor 9X Pro 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. यह मिडनाइट ब्लैक और फैंटम फैंटमब्लैक कलर ऑप्शन में दिया गया है. हॉनर 9 एक्स प्रो 1,080 × 2,340 पिक्सल के साथ 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन का किरिन 810 प्रोसेसर मिलेगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9Based EMUI 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी कीमत करीब 18,000 रुपये तक तय की गई