Coronavirus Update in UP : उत्तर प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 12000 के पार, अब तक प्रदेश में 7292 हुए ठीक

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हम अपनी टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं। बुधवार को हमने एक नया बेंचमार्क अचीव किया। कल प्रदेश में 15079 सैंपल की जांच हुई। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से हम प्रतिदिन 15 हजार सैंपल जांच की बात कह रहे थे, जिसे हमने हासिल कर लिया है। अब इसे और बढ़ाने की दिशा में काम होगा। प्रसाद ने कहा कि हम लगातार पूल टेस्टिंग भी कर रहे हैं।


अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में लोग आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कोरोना के संक्रमण को रोकने में काफी कारगर है। उन्होंने अपील की कि जिस किसी के पास भी स्मार्ट फोन है, वह इस ऐप का अवश्य ही इस्तेमाल करे। उन्होंने बताया कि ऐप से मिले अलर्ट के आधार पर स्टेट कंट्रोल रूम से 71,736 लोगों को कॉल किया गया और उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां ली गईं।

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !