Vidyut Jammwal : “ गुडविल फॉर गुड ” पहल की शुरुआत , पहल का उद्देश्य देश के हर व्यक्ति के काम एवं क्षमता को प्रोत्साहित करना ,

 Vidyut Jammwal कमाल के आइडिया के साथ आगे आए हैं। उन्होंने उन लोगों की चिंता की है जिनके काम-धंधे इन दिनों लॉकडाउन के कारण संकट में हैं। उनकी इस पहल का नाम 'गुडविल फॉर गुड' है। इस पहल के जरिए देश के हर हिस्से से आए अनोके विचारों का वो समर्थन करेंगे।

 इस समय कोरोना के कारण लोग अपनी आमदनी के स्रोत को खो रहे हैं, वो तो खुद की क्षमताओं पर भी संदेह करने लगे हैं। इस बात के मद्देनजर अभिनेता विद्युत जामवाल एक पहल की शुरुआत कर रहे हैं जिसे 'गुडविल फॉर गुड' ‘ गुडविल फॉर गुड ' पुकारा जाएगा। इस पहल का अहम उद्देश्य है देश के हर उस व्यक्ति के काम और उसकी क्षमता को प्रोत्साहित करना है जो बदलाव ला सकते हैं।


वैसे लॉकडाउन की शुरुआत से ही विद्युत फैंस को फिजिकली और मेंटली फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करते आए हैं। अब वो 'गुडविल फॉर गुड' से न केवल उन्हें इस आर्थिक आघात से उभरने के लिए मदद करने वाले बल्कि उन्हें अपने व्यापार / उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए एक विश्वसनीय मंच भी प्रदान करने वाले हैं।

खबरी ने बताया "विद्युत जामवाल इस पहल के जरिए पिछले कई सालों से उनके फैंस से मिले गए प्यार और सम्मान का आभार व्यक्त करने की कोशिश कर रहे हैं। वो देश के दूरदराज के कोनों से आए अद्वितीय विचारों को बढ़ावा देंगे, बल्कि उन्हें दुनियाभर के टारगेट मार्केट तक पहुंचने में मदद भी करेंगे।''

एक्शन स्टार विद्युत् जामवाल ने कहा "मैं जो कुछ भी हूं वह पिछले लोगों से मिले प्यार और सम्मान की वज़ह से हूं। 'गुडविल फॉर गुड' मेरे दिल के करीब है और मेरे पास ऐसे कई विचार हैं जो बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं, पर उनके पास अपने इन अद्भुत विचारों को पेश करने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है।''

https://www.actionherofilms.in लिंक पर आप उन्हें अपनी जरूरत बता सकते हैं। वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो के जरिये आपकी बात देशवासियों तक पहुंचाएंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !