देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 19 हजार 448 हो गई है। सोमवार को 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। कर्नाटक में 25 हजार से ज्यादा संक्रमित हो गए। राज्य के मंत्री जे.सी मधुस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। कुछ इलाकों में तो स्थितियां हाथ से निकल गई हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा इससे इनकार करते रहे हैं। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमण की जांच तेज हो गई है। अब तक 99.69 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। राहत की बात है कि इसमें केवल 7% यानी 7 लाख 20 हजार 346 लोग की कोरोना पॉजिटिव भारत में पाएं गए हैं ,
देश में अब तक 4.40 लाख मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 2.59 लाख मरीजों का इल है। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या भी 20 हजार के पार हो गई है।
देशभर में काेरोना जांच करने वाली लैब की संख्या 1105 हो गई है। आईसीएमआर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण की जांच करने वाली सूची में पांच लैब और जुड़ गई हैं। इन 1105 लैब ने 5 जुलाई को 1 लाख 80 हजार 596 नमूनों की जांच की गया