Uttar Pradesh : वाराणसी में भेलूपुर जल संस्थान में क्‍लोरीन गैस हुआ लीक , इलाके में मचा हड़कंप


वाराणसी। सोमवार शाम सवा सात बजे भेलूपुर स्‍थि‍त जल संस्‍थान परि‍सर में क्‍लोरीन गैस के पुराने सि‍लेंडर में रि‍साव के बाद लीकेज होने से इलाके में हड़कंप मच गया। बाद में जल संस्‍थान के कर्मचारि‍यों ने मशक्‍कत के बाद रि‍साव को ठीक कर दि‍या। इस दौरान इलाके में लोगों में खांसी और सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा।
स्‍थानीय नि‍वासि‍यों के मुताबिक अचानक उन्‍हें खांसि‍यां आने लगी। घटना की सूचना लोगों ने तुरंत ही भेलूपुर थाने पर दी। 
इसके बाद थाने की पुलि‍स टीम ने जल संस्‍थान की ओर जाने वाली सड़क को तुरंत ही ब्‍लाक कर दि‍या । कुछ देर की मशक्‍कत के बाद रि‍साव पर काबू पा लि‍या गया।
जल संस्‍थान में पानी को साफ करने के लि‍ये उसमें मि‍लाये जाने के लि‍ये क्‍लोरीन  का उपयोग कि‍या जाता है। ऐसे ही एक पुराने सि‍लेंडर से रि‍साव हाने लगा था, जि‍सपर थोड़ी देर में काबू पा लि‍या गया। इस दौरान इलाके में हड़कंप मचा रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !