KESHARI NEWS24 • UP
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक लेकिन नियंत्रण में है। राजभवन ने आज इलाज कर रहे चिकित्सकों की ओर से जारी बुलेटिन के हवाले में कहा 'श्री टंडन अभी भी ट्रेकोस्ट्रामी के माध्यम से क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं और मेदांता हॉस्पिटल(लखनऊ) की क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की सतत निगरानी में हैं।'
राज्यपाल पिछले माह अपने गृहनगर लखनऊ गए थे।
दो सप्ताह से अधिक समय पहले वे वहां पर मेदांता में रुटीन चेकअप के लिए गए थे। जांच के बाद उनकी एक सर्जरी की गयी और उसके बाद से वे अस्पताल में ही भर्ती हैं। इस बीच राष्ट्रपति ने राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश की स्थिति में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का प्रभार दे दिया है।