UP : कानपुर में सड़क के बीच में जेसीबी खड़ी कर, पुलिस अधिकारियों का रोका रास्ता बदमाशों के फायरिंग में ८ पुलिस कर्मी शहीद

KESHARI NEWS24

कानपुर देहात के बिकरु गांव में पुलिस दल पर हमले में अब नई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, छापे की जानकारी विकास दुबे को पहले से लग गई थी। उसने रात में बीच रास्ते पर जेसीबी खड़ी कर दी थी। आसपास के घरों में बदमाश छिप गए थे। पुलिस जैसे विकास के घर के सामने पहुंची, उसकी छत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। 

अचानक हुई फायरिंग से पुलिस हैरान रह गई। एक टीम पीछे हटकर बैकअप देने लगी। वहीं, दो टीमों ने आगे बढ़कर फायरिंग का जवाब देना शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि टीम का नेतृत्व सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा कर रहे थे। उन्होंने घर के अंदर जाने की कोशिश की। तभी बदमाशों ने उन्हें अंदर खींच लिया और उनके सिर पर गोली मार दी। इसी तरह सिपाहियों को पकड़ लिया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी। अचानक हुए इस हमले में सर्कल ऑफिसर (डीएसपी) और 3 सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

पिंटू सेंगर हत्याकांड के शूटर के भी छिपने की मिली थी सूचना
बीते 20 जून को बसपा नेता पिंटू सेंगर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में 2 बाइक पर 4 संदिग्ध जाते दिखाई दिए थे। मामले में मृतक के परिजनों ने 7 नामजद सहित 8 लोगों को पर एफआईआर दर्ज कराई थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस को पता चला कि, पिंटू हत्याकांड के शूटर भी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर छिपे हुए हैं। इसकी सूचना पर बिठूर, चौबेपुर और शिवराजपुर थाना क्षेत्र की फोर्स बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा के साथ रात में दबिश डालने गांव पहुंची थी।

घर के सामने खड़ी जेसीबी।

विकास का किलेनुमा घर है, घटनास्थल से एके-47 के खोखे मिले 
विकास दुबे ने घर को किलेनुमा बना रखा है। कंटीले तार से बाउंड्रीवाल को घेरा हुआ है। गेट पर सीसीटीवी लगे हैं। गेट के ठीक सामने जेसीबी को खड़ा किया गया था। पुलिस को तलाशी के दौरान विकास के घर से कई लग्जरी गाड़ियां मिलीं। उनके शीशे टूटे थे। ऐसा माना जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। घटना स्थल से एके-47 के खोखे भी बरामद हुए। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !